##ruby o ruby## jaan\-e\-mahabuubii
- Movie: Chaahat
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Mumtaz, Mala Sinha, Jeetendra, Asit Sen, Biswajeet
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मु : ruby o rubyजान-ए-महबूबी
दिल की बातें छेड़ दे
ल : अब न कर इंतज़ार क्यूँ कि हम-तुम में प्यार
होने वाला है आजकल में
दो : ruby o ruby...
मु : दिल को बनाएँ साज़ आज की रात हम
ल : दिल के उठाएँ नाज़ आज की रात हम
मु : कहने दो
ल : जो न कहा
मु : सुन ले वो
ल : जो न सुना
दो : ये उमर ना गुज़र जाए आजकल में
ruby o ruby...
मु : नज़रें चुरा के हम क्या करेंगे सनम
ल : दामन बचा के हम क्या करेंगे सनम
मु : फिर कभी
ल : होना तो है
मु : ये सितम
ल : होना तो है
दो : होना है तो हो जाए आजकल में
ruby o ruby...
