rozaanaa zamaanaa paracham apanaa laharaa_egaa
- Movie: Lakeer - Forbidden Lines
- Singer(s): Viva
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Mehboob
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Sohail Khan, John Abraham, Sunil Shetty, Nauheed Cyrusi
- Year/Decade: 2004, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
hey fans! stand up and clap your hands. like this.
pump it up-३
let's pump it up-२
pump it up
He was a T, I, G, E, R, tiger
go tiger boyz
go go tiger boyz
just hit the basket and move
rubrubdubdubrubrubdubdub hoohoo ha take a boom
sayएक दो तीन चार come on boys
?? rap
फिर मचा दो तुम धू
one two three four
आ
रोज़ाना ज़माना परचम अपना लहराएगा
ये मैदान हमारा दूजा finishहो जायेगा
हम थम के तेज़ चलेंगे
चुप-चुप फिर चकमा देंगे
दंग हो के सब देखेंगे
जम के बाज़ी खेलेंगे
हैं इतने हम हसीं
उस पे तुम
हा हा हा
रोज़ाना ज़माना परचम अपना लहराएगा
rap piece
sayएक दो तीन चार come on boys
खट खट खट -४
ओओ या
भँवरे जैसे उड़ते फिरते
मटक-मटक के झटक-झटक के
यहाँ से निकले वहाँ पे लपके
ऐसे ही लहराना है
फूलों के ही जैसे हम महकेंगे
जुगनू जैसे चम-चम हम चमकेंगे
हम थम के तेज़ चलेंगे
चुप-चुप फिर चकमा देंगे
दंग हो के सब देखेंगे
जम के बाज़ी खेलेंगे
हैं इतने हम हसीं
और एक तुम
हा हा हा
रोज़ाना ज़माना परचम अपना लहराएगा
ये मैदान हमारा दूजा finishहो जायेगा
rap piece
sayएक दो तीन चार
आ आ
let's go blue. let's go white. let's go tiger let's go
chear chear
झोंका आया तूफ़ाँ लाया
थिरक-थिरक के सरक-सरक के
इसे जिताया उसे हराया
शोर-शराबा आज यहाँ
एए हा
तारों से भी आगे हम चल देंगे
चंदा से भी ज़्यादा हम चमकेंगे
हम थम के तेज़ चलेंगे
चुप-चुप फिर चकमा देंगे
दंग हो के सब देखेंगे
जम के बाज़ी खेलेंगे
हैं इतने हम हसीं
और एक तुम
हा हा हा
रोज़ाना ज़माना परचम अपना लहराएगा
ये मैदान हमारा दूजा finishहो जायेगा
rap piece
sayएक दो तीन चार come on boys
rap piece
one two three four
Comments/Credits:
% Producer: Vicky Films P. Ltd., Vivek Kumar % Director: Ahmed Khan % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: SHFC 1/3451 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-