rozaa rozaa merii rozaa ... ek nazar me.n kho gayaa dil
- Movie: Dil Hi Dil Mein
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Mehboob
- Actors/Actresses: Kunal, Sonali Bendre
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रोज़ा रोज़ा
रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा मेरी रोज़ा
रोज़ा रोज़ा, रोज़ा रोज़ा, रोज़ा रोज़ा, मेरी रोज़ा
एक नज़र में खो गया दिल पाई तुझ में प्यार की मंज़िल
छू ने ना दूँ तुझे चंदा को चंचल हवा को बहारों को
सावन की रिमझिम फुहारों को ना छूने दूँगा ना छूने दूँगा
रोज़ा रोज़ा, रोज़ा रोज़ा, रोज़ा रोज़ा, रोज़ा रोज़ा रोज़ा
साया भी तेर गिरे ना ज़मीं पे बादल सा छाया रहूँगा तुझपे
के सूरज की तीरों सी किरणे भी ना चुभने पाये तुझको रोज़ा
रोज़ा रोज़ा
हल्का सा तबस्सुम तेरा खिलता है देखो मगर गुलसिताँ
छुपती है नज़ारों में तू पूछे है नज़र मुझसे तू है कहाँ
रोशन है तुझ से मेरा ये जहाँ ऐ हसीं सुन ज़रा मेरे दिल की ज़ुबाँ
रात-दिन है मुझे तेरी तड़प अब यहाँ तेरा ही जिक्र है तेरी ही फ़िक्र है रोज़ा, रोज़ा
रोज़ा रोज़ा, रोज़ा रोज़ा, रोज़ा रोज़ा, मेरी रोज़ा
एक नज़र में खो गया दिल पाई तुझ में प्यार की मन्ज़िल
क़ुदरत की ख़ूब निशानी है उल्फ़त की जो ना कही गई तू कहानि है
दिल बोले उम्र भर जी भर-भर पढ़ता ही रहूँ तुझको ऐ मेरी रोज़ा रोज़ा
शर्म-ओ-हया पर अदायें तेरी उनपे लुटी जनाँ ये जाँ मेरी
फूलों की नज़र ना लगे आँखों में आ जा छुपा लूँ मेरी
मेरा क्या सब कुछ अब तो है तेरा दिल मेरा नज़राना दिया तुझे ऐ सनम
दिल तेरा आशियाना है मेरा क्या सनम कह दे ज़रा तो जाँ तुझे दे दूँ रोज़ा रोज़ा रोज़ा
रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा मेरी रोज़ा
एक नज़र में खो गया दिल पाई तुझ में प्यार की मन्ज़िल
रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा रोज़ा मेरी रोज़ा
Comments/Credits:
% Dubbed From Tamil: Kaadhalar Dhinam