Browse songs by

roz roz Daalii Daalii kyaa likh jaaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रोज़ रोज़ डाली डाली क्या लिख जाये
भँवरा बावरा
कलियों के नाम कोई लिखे पैग़ाम कोई
बावरा भँवरा बावरा
रोज़ रोज़ डाली डाली ...

बीते हुए मौसम की कोई निशानी होगी
प म प म ग म ग रे ग नि रे नि म ग रे प
बीते हुए मौसम की कोई निशानी होगी
ददर् पुराना कोई याद पुरानी होगी
कोई तो दास्तान होगी ना
रोज़ रोज़ डाली डाली ...

होगा कोई वादा होगा वादा निभाता होगा
शाखों पे लिख कर याद दिलाता होगा
याद तो आती ही होगी ना
रोज़ रोज़ डाली डाली ...

Comments/Credits:

			 % Date: Fri Sep 26 1997
% Comments: GEETanjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image