roz roz Daalii Daalii kyaa likh jaaye
- Movie: Angoor
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Sanjeev Kumar, Deven Verma, Moushumi Chatterjee, Deepti Naval
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रोज़ रोज़ डाली डाली क्या लिख जाये
भँवरा बावरा
कलियों के नाम कोई लिखे पैग़ाम कोई
बावरा भँवरा बावरा
रोज़ रोज़ डाली डाली ...
बीते हुए मौसम की कोई निशानी होगी
प म प म ग म ग रे ग नि रे नि म ग रे प
बीते हुए मौसम की कोई निशानी होगी
ददर् पुराना कोई याद पुरानी होगी
कोई तो दास्तान होगी ना
रोज़ रोज़ डाली डाली ...
होगा कोई वादा होगा वादा निभाता होगा
शाखों पे लिख कर याद दिलाता होगा
याद तो आती ही होगी ना
रोज़ रोज़ डाली डाली ...
Comments/Credits:
% Date: Fri Sep 26 1997 % Comments: GEETanjali series
