roz roz aa.Nkho.n tale ek hii sapanaa chale
- Movie: Jeeva
- Singer(s): Asha Bhonsle, Amit Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1986, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले
जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ से लगायी है -२
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है -२
रोज़ रोज़ आँखों तले ...
छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम -२
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम -२
रोज़ रोज़ आँखों तले ...
आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है - २
बेचारे से कुछ ख़्वाबोन की नींद उड़ा दी है - २
रोज़ रोज़ आन्खोन तले ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Shalini Razdan
