Browse songs by

roz akelii aa_e, roz akelii jaae

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रोज़ अकेली आए, रोज़ अकेली जाए -२
चाँद कटोरा लिए भिखारन रात
रोज़ अकेली आए, रोज़ अकेली जाए

मोतियों जैसे तारे, आँचल में हैं सारे -२
जाने ये फिर क्या माँगे भिखारन रात
रोज़ अकेली आए...

जोगन जैसी लागे, न सोए न जागे -२
गली-गली में जाए भिखारन रात
रोज़ अकेली आए...

रोज़ लगाए फेरा, है कोई नन्हा सवेरा -२
गोद में भर दो, आई भिखारन रात

रोज़ अकेली आए, रोज़ अकेली जाए -२
चाँद कटोरा लिए भिखारन रात
रोज़ अकेली आए, रोज़ बेचारी जाए

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) 
% Date: Sun Jul  9, 1995
% This song was not there in the film.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image