Browse songs by

rotii rotii rainaa rote rote nainaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रोती रोती रैना रोते रोते रैना
रोते रोते थके दोनों चंदा मुस्कुराए

ज़िंदगी की बेवफ़ाई की कहानी क्या सुनाए
औरों की तो बातें छोड़ो अपनों से धोखा खाए
खिला खिला फूल है पर काँटों से भरा

रागिनी हो छोटे से घुँघरू में क़ैदी जैसे
अपने ही सपनों के घेरे में हो क़ैदी वैसे
सपनों के राजा आ खोलो पिंजरा

कहता है दिल मेरा राही कोई आएगा
उजड़ी है नगरी ये खुशियाँ वो लाएगा
ज़रा सी आशा है निराशा भी है ज़रा

Comments/Credits:

			 % Contributor: Arunabha S Roy
% Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 8 Sep 2004
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image