rotii rotii rainaa rote rote nainaa
- Movie: Ghungroo Ki Awaaz
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Vijay Anand
- Actors/Actresses: Rekha, Vijay Anand
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रोती रोती रैना रोते रोते रैना
रोते रोते थके दोनों चंदा मुस्कुराए
ज़िंदगी की बेवफ़ाई की कहानी क्या सुनाए
औरों की तो बातें छोड़ो अपनों से धोखा खाए
खिला खिला फूल है पर काँटों से भरा
रागिनी हो छोटे से घुँघरू में क़ैदी जैसे
अपने ही सपनों के घेरे में हो क़ैदी वैसे
सपनों के राजा आ खोलो पिंजरा
कहता है दिल मेरा राही कोई आएगा
उजड़ी है नगरी ये खुशियाँ वो लाएगा
ज़रा सी आशा है निराशा भी है ज़रा
Comments/Credits:
% Contributor: Arunabha S Roy % Transliterator: Arunabha S Roy % Date: 8 Sep 2004 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
