rote rote guzar gayii raat
- Movie: Buzdil
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Premnath, Nimmi, Kishore Sahu
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रोते रोते गुज़र गयी
रोते रोते गुज़र गयी रात रे
आयी याद तेरी हर बात रे
रोते रोते गुज़र गयी
नींद भी मेरी न मेरी हो सकी
रोके शबनम भी न ये ग़म धो सकी
थी मैं तेरी पर न तेरी हो सकी
रोते रोते गुज़र गयी
ख़्वाब की दुनिया उजड़कर रह गयी
छीन ली सुरज ने घर की रोशनी
चाँद से होती है दूर अब चाँदनी
रोते रोते गुज़र गयी
प्यार की घड़ियाँ बहुत याद आयेंगी
याद आकर रात दिन तड़पायेंगी
तुमको ये तन्हाइयाँ डस जायेंगी
रोते रोते गुज़र गयी
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
