roshan jamaal\-e\-yaar terii a.njuman tamaam - - Mehdi Hasan
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रोशन जमाल-ए-यार तेरी अंजुमन तमाम
दहका हुआ है आतिश-ए-गुल से चमन तमाम
हैरत ग़ुरूर-ए-हुस्न पे शोख़ी से इज़्तराब
दिल ने भी तेरे सीख लिये हैं चलम तमाम
अल्ला रे जिस्म-ए-यार की ख़ूबी के ख़ुद-ब-ख़ुद
रंगीनियों में डूब गया पैरहन तमाम
देखो तो हुस्न-ए-यार की जादू-निगारियाँ
बेहोश इक नज़र में हुई अंजुमन तमाम
