roshan hai tere dam se duniyaa kaa pariiKaanaa
- Movie: Devdas
- Singer(s): Pahari Sanyal
- Music Director: Timir Baran
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Rajkumari, Jamuna, K L Saigal, A H Shor, Raju, Nimo, K C Dey
- Year/Decade: 1935, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रोशन है तेरे दम से दुनिया का परीख़ाना -३
अल्लाह तुझे रखे ओ जलवा रे जानाना -२
रोशन है तेरे दम से दुनिया का परीख़ाना
रोशन है तेरे दम से
क्या जलवागरी है ये ओ मस्त नज़र वाले -२
पैमाने के अन्दर है मयख़ाने का मयख़ाना -२
रोशन है तेरे दम से दुनिया का परीख़ाना
रोशन है तेरे दम से
ज़ाहिद के तास्सुब से सब क़फ़्र का बरपा है -२
वरना
बुतख़ाने में काबा है काबे में है बुतख़ाना -२
रोशन है तेरे दम से दुनिया का परीख़ाना
रोशन है तेरे दम से
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
