ronaa kabhii nahii.n ronaa chahe TuuT jaa_e
- Movie: Apna Desh
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Mumtaz, Rajesh Khanna
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रोना कभी नहीं रोना चहे टूट जाए कोई खिलौना
सोना चुपके से सोना चहे टूट जाए कोई सपना सलोना
रोना कभी नहीं ...
दुख-सुख की क्या बात है क्या दिन है क्या रात है
आँसू भी मुस्कान बनें यह तो अपने हाथ है
आशाओं की डोरी में सदा तुम मन के फूल पिरोना
रोना कभी नहीं ...
देखो बच्चों बाग़ में सब कलियाँ नहीं खिलतीं
दुनिया में इंसान को सब चीज़ें नहीं मिलतीं
अपना नहीं तुम उसके लिए जो अपना है नहीं खोना
रोना कभी नहीं ...
रंग से और न धाम से जात से और न नाम से
इज़्ज़त मिलती है यहाँ देखो अच्छे काम से
कोई काम बुरा तुम मत करना बदनाम कभी नहीं होना
रोना कभी नहीं ...
