Browse songs by

ronaa kabhii nahii.n ronaa chahe TuuT jaa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रोना कभी नहीं रोना चहे टूट जाए कोई खिलौना
सोना चुपके से सोना चहे टूट जाए कोई सपना सलोना
रोना कभी नहीं ...

दुख-सुख की क्या बात है क्या दिन है क्या रात है
आँसू भी मुस्कान बनें यह तो अपने हाथ है
आशाओं की डोरी में सदा तुम मन के फूल पिरोना
रोना कभी नहीं ...

देखो बच्चों बाग़ में सब कलियाँ नहीं खिलतीं
दुनिया में इंसान को सब चीज़ें नहीं मिलतीं
अपना नहीं तुम उसके लिए जो अपना है नहीं खोना
रोना कभी नहीं ...

रंग से और न धाम से जात से और न नाम से
इज़्ज़त मिलती है यहाँ देखो अच्छे काम से
कोई काम बुरा तुम मत करना बदनाम कभी नहीं होना
रोना कभी नहीं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image