Browse songs by

##road## ke har mo.D pe dekho to gaur se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


roadके हर मोड़ पे देखो तो गौर से
कातिल रास्ते मिलते हैं चारों ओर से
इक पल में क्याअ हो जाए सब हैं बेखबर
ज़िंदगी और मौत भी चलती है roadपर
roadके हर मोड़ पे ...

लम्बी लम्बी रात है मीलों तन्हाई
जहाँ खत्म हो रास्ता वो सुबह ना आई
थम गए तो मील के पत्थर roadपर
चल दिये तो आसमां झुकता है roadपर
roadके हर मोड़ पे ...

कुछ खोया कुछ पाया फिर पा के खो दिया
जो कुछ भी होना था इक पल में हो गया
धूल की बारिशें ये गरम हवाएँ
आवारा पागल दीवाने सब हैं roadपे
roadके हर मोड़ पे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image