Browse songs by

ro diye jab yaad unakii aa ga_ii - - Talat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रो दिये जब याद उनकी आ गई
क्या बताऊँ कैसे दिल तड़पा गई

वो सदा रूठे रहे मैं उनको समझाता रहा
वो सितम करते रहे मैं दिल को बहलाता रहा
ये अदा उनकी कुछ ऐसे भा गई

चल दिये वो जबसे दिल को तोड़ कर
इस भरी दुनिया में तनहा छोड़ कर
तबसे दिल पर ग़म की बदली छा गई

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image