ro diye jab yaad unakii aa ga_ii - - Talat
- Movie: non-Film
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director:
- Lyricist: Shamim Jaipuri
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रो दिये जब याद उनकी आ गई
क्या बताऊँ कैसे दिल तड़पा गई
वो सदा रूठे रहे मैं उनको समझाता रहा
वो सितम करते रहे मैं दिल को बहलाता रहा
ये अदा उनकी कुछ ऐसे भा गई
चल दिये वो जबसे दिल को तोड़ कर
इस भरी दुनिया में तनहा छोड़ कर
तबसे दिल पर ग़म की बदली छा गई
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
