resham sii hai.n ye ... jaage jaage aramaa.n hai.n
- Movie: Mere Yaar Ki Shaadi Hai
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan, Sonu Nigam
- Music Director: Jiit Pritam
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Jimmy Shergil, Sanjana, Uday Chopra
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे हे हे ला ला ला
रेशम सी हैं ये हवाएँ सनम
आओ ज़रा पास आएँ सनम
जागे जागे अरमां हैं जागे जागे हम
हो जाने दो अब फ़ासले कुछ तो कम
जागे जागे अरमां ...
अंगड़ाई लेके हवा है चली
तो क्यूँ ना खुश्बू बिखेरे कली
हो खुश्बू हवाओं में कैसे भरें
कलियाँ हैं शरमाती हाय क्या करें
क्या पता है ये क्या
शर्म है या सज़ा
क्यूँ हैं बेताबियाँ इन्तज़ार इतना
इक पल की भी दूरी तो अब है सितम
जागे जागे अरमां ...
चुप रहना चाहा था रह ना सके
फिर भी जो कहना था कह ना सके
ओ तुम मुझसे कुछ भी कहो ना कहो
ऐसे तो खोए हुए ना रहो
अब तो जो हो सो हो
बात दिल की सुनो
कहतीं हैं धड़कनें
कह भी दो कह भी दो
तुम्हारे हैं हम है तुम्हारी कसम
जागे जागे अरमां ...
