Browse songs by

resham kii Dorii ho kahaa.N ja_iho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र: रेशम की डोरी होय
रेशम की डोरी
कहाँ जइहो निंदिया चुरा के चोरी-चोरी
रेशम की डोरी होय
रेशम की डोरी
हो कहाँ जइहो निंदिया चुरा के चोरी-चोरी
ल: रेशम की डोरी हाय
रेशम की डोरी
कहाँ जाऊँगी मैं तू है चन्दा मैं चकोरी

पीपल की छैंयाँ हो
पीपल की छैंयाँ
हो तेरी-मेरी इक जिंदड़ी ओ मेरे सय्याँ
पीपल की छैंयाँ हो
पीपल की छैंयाँ
र: ओ छोड़ूँ मैं ज़माना
मैं ना छोड़ूँ तेरी बय्याँ
पीपल की छैंयाँ हाय
पीपल की छैंयाँ

ल: ईमली के बूटे हो
ईमली के बूटे
कल क्यूँ न आये मैं न बोलूँ जाओ झूठे -२
र: बड़ा मज़ा आये मैं मनाऊँ और तू रूठे
और तू रूठे
कोठे पे आरी हाय
कोठे पे आरी
तेरे नाम कर दूँ जिया ले आ पटवारी
ल: कैसा पटवारी हो
कैसा पटवारी
ये तू मेरा मैं तेरी ये तो जाने दुनिया सारी
कैसा पटवारी हो
कैसा पटवारी

पर्बत पे झरना हो
पर्बत पे झरना
कोई सुन लेगा चुपके-चुपके बातें करना -२
र: प्यार किया तो बदनामी से क्या डरना
क्या डरना
ल: कुर्ता मलमल का हो
कुर्ता मलमल का
आज तो जाती हूँ मैं ले-ले वादा कल का
कुर्ता मलमल का हाय
कुर्ता मलमल का
र: हो
कल का भरोसा क्या भरोसा नहीं पल का
कुर्ता मलमल का हाय
कुर्ता मलमल का

अम्बर पे तारे हाय
अम्बर पे तारे
जीने नहीं देंगे तेरे नैना कजरारे -२
ल: जीना हो जिसे वो आये क्यूँ प्रीतम के द्वारे
प्रीतम के द्वारे
र: कि मिसरी की डलियाँ हाय
मिसरी की डलियाँ
प्यार में काँटे हैं ज़ियादा थोड़ी कलियाँ
ल: मिसरी की डलियाँ हो
मिसरी की डलियाँ
हो काँटे हों या कलियाँ पी की गलियाँ पी की गलियाँ
दो: हुं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image