rekhaa o rekhaa jab se tumhe.n dekhaa
- Movie: Adhikar
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Ramesh Pant
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Nanda, Deb Mukherjee
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रेखा ओ रेखा जब से तुम्हें देखा
खाना-पीना-सोना दुश्वार हो गया
मैं आदमी था काम का बेकार हो गया
रेखा ओ रेखा ...
तुमसे दिल क्या लगाया है तुमको क़ाबिल बनाया है
दिन-रात जलाती हो दीवाना बनाती हो
अरे मेरा भी एक दिन ज़रूर आएगा
रेखा ओ रेखा ...
काफ़ी महंगा ये प्यार है शादी का इन्तज़ार है
मालिक पे भरोसा है मैने तो ये सोचा है
अरे मेहनत जो की है तो फल भी मिलेगा
रेखा ओ रेखा ...