Browse songs by

rekhaa kii aa.Nkho.n ko dekhaa ... na milii kahii.n vo ##heroine##

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रुम झुम तुम झुम
ता ना ना ना तुम तुम
टिक टिक टिक टिक
रेखा की आँखों को देखा देखी श्रीदेवी की चाल
मस्ती मीनाक्षी की देखी देखे रवीना के गाल
मुस्कान देखी है माधुरी की देखे हैं डि.म्पल के बाल
न मिली कहीं वो heroineजो इस heroको भा जाए
लाओ कोई परी कहीं से जिसपे इसका दिल आ जाए
न मिली कहीं वो ...

काली काली लट घुंघराली आँखें तिरछी तिरछी
तीखी तीखी लगती है ये कोल्हापुर की मिरची
कहदे पोरे से ऐ लाजवाब पोरी ये है चंदा तो ये है चकोरी
कहीं होगी नहीं ऐसी जोड़ी आके जळी से बांध ले प्रीत डोरी
कहदे पोरे से ...

सबके सब नादान हो तुम इतनी भी पहचान नहीं
जो बिक जाए बाज़ारों में औरत वो सामान नहीं
शादी है जन्मों का बंधन इक दो दिन का मेल नहीं
जब जी चाहे इससे खेलें औरत कोई खेल नहीं

आई है किस दुनिया से लगती है हूर के जैसी
सच कहता हूँ धरती पर होगी न लड़की ऐसी
क्या आँखें हैं क्या मुखड़ा है
कमसिन है चाँद का टुकड़ा है
लूटी हैं मेरी नींदें इसने मेरा चैन चुराया है
हाँ यही तो है वो heroineजिस पे मेरा दिल आया है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image