Browse songs by

re man sur me.n gaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रे मन सुर में गा
कोई तार बेसुर न बोले, न बोले
रे मन सुर में गा ...

जीवन है सुख दुःख का संगम
मध्यम के संग जैसे पंचम
दोनों को एक बना
रे मन सुर में गा ...

दिल जो धड़के ताल बजे रे
ताल ताल में समय चले रे
समय के संग हो जा
रे मन सुर में गा ...

जग है गीतों की रजधानी
सुर है राजा लय है रन्नी
साज़ रूप बन जा
रे मन सुर में गा ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image