Browse songs by

raushanii apanii uma.ngo.n kii luTaa kar chal diye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रौशनी अपनी उमंगों की लुटा कर चल दिये-२
अपनी क़िस्मत के दिये हम ख़ुद बुझा कर चल दिये-२
रौशनी अपनी उमंगों की लुटा कर चल दिये

जिनसे मिलने की दुआ करते रहे हम उम्र भर
जब वो पहुँचे हम नज़र अपनी झुका कर चल दिये
रौशनी अपनी उमंगों की लुटा कर चल दिये

वो तेरी क़िस्मत से बन जाता है दुश्मन तेरा दोस्त
आऽऽऽऽ
वो तेरी क़िस्मत से बन जाता है दुशम्न तेरा दोस्त
हम यहाँ हर दोस्त को दुश्मन बना कर चल दिये
देखने और सुनने वालों को पसंद आए ना आए-२
जो किसी दिल की कहानी हम सुना कर चल दिये-२
रौशनी अपनी उमंगों की लुटा कर चल दिये

Comments/Credits:

			 % Contributor: Pulkit Sharma
% Transliterator: Pulkit Sharma
% Date: 2 Feb 2005
% Series: Noor-e-Tarannum
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image