raushan tumhii.n se duniyaa
- Movie: Parasmani
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Mahipal, Anita Guha
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रौशन तुम्हीं से दुनिया रौनक़ तुम्हीं जहाँ की
फूलों में पलने वाली रानी हो गुलसिताँ की
सलामत रहो, सलामत रहो
नाज़ुक हो नाज़ से भी तुम प्यार से भी प्यारी
तुम हुस्न से हसीं हो क्या बात है तुम्हारीअ
अँखों में दो जहाँ हैं मालिक हो दो जहाँ की
सलामत रहो, सलामत रहो
दिल चाहे टूट जाये मेरे दिल से यूँ ही खेलो
जीती रहो यूँ ही तुम मेरी भी उम्र ले लो
किस दिन दुआ न माँगी हमने तुम्हारी जाँ की
सलामत रहो, सलामत रहो
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita Awatramani