Browse songs by

raushan huii raat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रौशन हुई रात, वो आसमान से उतरके ज़मीं पे आया
रौशन हुई रात, मरियम का बेटा, मुहब्बत क संदेश लाया

दुनिया में वो महरबाँ, साथ लाया सच्चाई के उजाले
दुनिया में बनके मसीहा वो आया, कि हमको दुःखों से बचा ले
रौश्न हुई रात ...

वो आया सीने से उनको लगाने को हैं यहा.ं बेसहारे
वो आया बाहों में उनको छुपाने जो हैं यहा.ं ग़म के मारे

रौशन हुई रात जब जगमगाया पूरब गगन का सितारा
रुशन हुई रात हुक़्म-ए-ख़ुदा से मरियम ने येसू पुकारा
रौशन हुई रात ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image