Browse songs by

rau.nde hai mujhako teraa pyaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रौंदे है मुझ को तेरा प्यार चुभता है तेरा इन्तज़ार
डस रहीं तन्हाईयाँ दर्द ये कर रहा है पुकार

खरोंचती है क्यूँ मुझ को हवा रह रह के
निचोड़ती हूँ दिल घबराती हूँ मैं तेरे लिए
कतरा कतरा मेरा जानां तेरे मिलन को तरसे
रौंदे है मुझ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image