ratno.n jaisii ga_uve.n shaan
- Movie: Gopaal Krishna
- Singer(s): Parshuram
- Music Director: Master Krishnarao
- Lyricist: Pt Anuj
- Actors/Actresses: Shankar, Ramchandra Marathe, Shana Apte, Parshuram, Prahlad
- Year/Decade: 1938, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रत्नों जैसी गउवें शान
रत्नों जैसी गउवें शान
सोहती ये मेरी
ये मेरी
सोहती ये मेरी
कूदति खेलति ये हाँ
कूदति खेलति ये
र.म्बती खादति ये -२
रत्नों जैसी गउवें शान
सोहती ये मेरी
ये मेरी
सोहती ये मेरी
आ हा हा हा हा हा हा हा
रत्नों जैसी गउवें शान
सोहती ये मेरी
ये मेरी
सोहती ये मेरी
( ये भँवरी
ये कमली ) -२
वो सुधा
भोली भाली -२
ये भोली भाली
आ भोली भाली
भोली भाली -२
हमसे हैं करती -२
निर्मल प्रीत अति हाँ हाँ
निर्मल प्रीत अति हो हो
निर्मल प्रीत अति
रत्नों जैसी गउवें शान
सोहती ये मेरी
ये मेरी
सोहती ये मेरी
कूदति खेलति ये
हा
कूदति खेलति ये
र.म्बती खादति ये
हाँ हाँ र.म्बती खादति ये
हो हो र.म्बती खादति ये
रत्नों जैसी गउवें शान -४
गउवें शान -२
