raste raste kabhii suu.Nghataa huu.N ... kyaa ye pyaar hai.a
- Movie: Road
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Vinod Rathod
- Music Director: Sandesh Shandilya
- Lyricist: Jaideep Sahni
- Actors/Actresses: Manoj Bajpai, Vivek Oberoi, Antara Mali
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रस्ते रस्ते कभी सूँघता हूँ तुझे दर दर ढूँढते
ज़िंदगी ये कहीं खरच ना हो जाए घर घर घूमते
क्या ये प्यार हैऽ क्या ये प्यार हैऽ
हाँ रे प्यार हैऽ हाँ ये प्यार हैऽ
रस्ते रस्ते कभी सूँघती हूँ तुझे दर दर ढूँढते
ज़िंदगी ये कहीं खरच ना हो जाए घर घर घूमते
क्या ये प्यार हैऽ क्या ये प्यार हैऽ
हाँ रे प्यार हैऽ एऽ हाँ ये प्यार हैऽ
घर पे उदास दुनिया नाराज़ कुछ तो सही किया होगा
हमें जो रोकते हैं अपनी उमर में उन्हों ने भी तो यही किया होगा
हे ये न करो वो न करो तुमऽ सब बकवास है
वो है बीमार है लाइलाज़ प्यार से जो दूर दूर भागे
अरे उन को सलाह दो उस को दवा दो देखे हमें और थोड़ा जागे
हाँ हो गया जो हो गया एऽ हम तैयार हैं
