Browse songs by

ra.nj kii jab guftaguu hone lagii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रंज की जब गुफ़्तगू होने लगी
आप से तुम तुम से तू होने लगी

चाहिये पैग़ाम बर दोनों तरफ़
लुत्फ़ क्या जब दू-ब-दू होने लगी

मेरी रुस्वाई की नौबत आ गई
उनकी शोहरत कू-ब-कू होने लगी

ना-उमीदी बढ़ गई है इस कदर
आरज़ू की आरज़ू होने लगी

अबके मिल कर देखिये क्या रंग हो
फिर हमारी जुस्तजू होने लगी

'दाग़' इतराये हुये फिरते हैं आज
शायद उनकी आबरू होने लगी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image