Browse songs by

ra.ngolii sajaa_o re ... terii paayal mere giit

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ -२
तेरी पायल मेरे गीत आज बनेंगे दोनों मीत ) -२
रंगोली सजाओ ...

नील-गगन पर चमका तारा मैने समझा तेरा इशारा
बन गई धड़कन प्रेम-संदेसा शायद मुझको तूने पुकारा
तेरे दर पर लाई प्रीत -२
रंगोली सजाओ ...

दर्द के सुर में राग है मेरा प्यार की लय पर नाच है तेरा
जीवन बीना बाजे सुरीली जो सुर बोले नाम ले तेरा
अर्पण तुझ पर हर संगीत
रंगोली सजाओ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image