ra.ngiilii ho sajiilii ho ... mai.n alabelii ghuumuu.N akelii
- Movie: Zubeidaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Sukhwinder Singh
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Rekha, Karisma Kapoor, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रंगीली हो सजीली हो
हू अलबेली ओ
मैं अलबेली घूमूँ अकेली कोई पहेली हूँ मैं
पगली हवायें मुझे जहाँ भी ले जायेँ इन हवाओं की सहेली हूँ मैं
तू है रंगीली हो
तू है सजीली हो
हिरनी हूँ बन में कली गुलशन में
शबनम कभी हूँ कभी हूँ शोला
शाम और सवेरे सौ रंग मेरे
मैं भी नहीं जानूँ आख़िर हूँ मैं क्या
तू अलबेली घूमे अकेली कोई पहेली है तू
पगली हवायें तुझे जहाँ भी ले जायेँ इन हवाओं की सहेली है तू
तू अलबेली घूमे अकेली कोई पहेली पहेली
मेरे हिस्से में आई हैं कैसी बेताबियाँ
मेरा दिल घबराता है मैं चाहें जाऊँ जहाँ
मेरी बेचैनी ले जाये मुझ को जाने कहाँ
मैं इक पल हूँ यहाँ मैं हूँ इक पल वहाँ
तू बावली है
तू मनचली है
सपनों की है दुनिया जिस में तू है पली
ओ
तू अलबेली ओ
हू हू
मैं वो राही हूँ जिसकी कोई मंज़िल नहीं
मैं वो अरमाँ हूँ जिस का कोई हासिल नहीँ
मैं हूँ वो मौज कि जिस का कोई साहिल नहीँ
मेरा दिल नाज़ुक है पत्थर का मेरा दिल नहीँ
तू अंजानी तू है दिवानी
शीशा लेके पत्थर की दुनिया में है चली
Comments/Credits:
% This song was placed in the film in the scenario of a film shot % around 1948.
