Browse songs by

ra.ngiilaa\-ra.ngiilaa a.ng\-a.ng hai ra.ngiilaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रंगीला-रंगीला अंग-अंग है रंगीला धक-धक दिल ना धड़काना

रसीला-रसीला अंग-अंग है रसीला दिल देके दिल ना तरसाना

मेरे दिल की मैना मुझको करके दीवाना

धक-धक दिल ना धड़काना

जान भी मेरी है तेरी ये शान भी मेरी है तेरी

चहें जो भी हो न छोड़ूँगा दामन ओ जानाँ

रंगीला-रंगीला ये रंग है रंगीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना तू करके दीवाना धक-धक दिल ना धड़काना

सुन मेरे प्यारे मोहन मैं तेरी प्यासी

मुझको बनाले अपनी चरणों की दासी

अँखियों में रहती हैं ये अँखियां तुम्हारी

दुनिया में तेरे जैसी कोई ना प्यारी

तेरे दिल के आँगन में रहता है मेरा मन

तेरे ही ख़यालों में रहता है मेरा मन

प्यारी-प्यारी बाँहों में छुपता है मेरा मन

डूबा हुआ है हरदम तुझमें ही मेरा मन

तेरी पनाहों में रहता है मेरा मन

रंगीला-रंगीला ये रंग है रंगीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना तू करके दीवाना धक-धक दिल ना धड़काना
जान भी मेरी है तेरी ये शान भी मेरी है तेरी
चहें जो भी हो न छोड़ूँगी दामन ओ जानाँ

गोरे-गोरे चेहरे हज़ारों यहाँ हैं

साँवरे से कैसे तूने अँखियाँ लड़ाईं

तेरा प्यार भाया मुझको मेरे साँवरिया

इसीलिए तुमसे मैंने अँखियाँ लड़ाईं

मदिरा बिना आँखें क्यूँ लाल होती हैं

मेहंदी बिना हथेली क्यूँ लाल होती है

मतवाली ये आँखें मदहोश करती हैं

तेरे बिना जीना भी दुश्वार होता है

जब-जब देखूँ तुम्हें बहुत प्यार होता है

रंगीला-रंगीला अंग-अंग है रंगीला धक-धक दिल ना धड़काना
रसीला-रसीला अंग-अंग है रसीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना मुझको कर के दीवाना, धक-धक दिल ना धड़काना
जान भी मेरी है तेरी ये शान भी मेरी है तेरी
चहें जो भी हो न छोड़ूँगा दामन ओ जानाँ

रंगीला-रंगीला ये रंग है रंगीला दिल देके दिल ना तरसाना
मेरे दिल की मैना तू करके दीवाना धक-धक दिल ना धड़काना
धक-धक दिल न धड़काना -२

Comments/Credits:

			 % Comments: Dubbed From Tamil: Muthu starring Rajnikant, Meena, Film Not Released
% Ravikiran Apte: english transliterations
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image