ra.ngamahal ke das darawaaze ... sayyaa.N nikas gaye
- Movie: Satyam Shivam Sundaram
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Bhupinder
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Vitthalbhai Patel
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Zeenat Aman
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल: रंगमहल के दस दरवाज़े -२
ना जाने कौन सी खिड़की खुली थी
सय्याँ निकस गये मैं ना लड़ी थी -२
सर को झुकाये मैं तो चुपके खड़ी थी
सय्याँ निकस गये मैं ना लड़ी थी -२
भु: पिया कौन गली गये श्याम -२
मोरी सुध ना लीन्हीं हाय राम
पिया कौन गली गये श्याम
ल: अंग मेरे गहने प्यासी उमरिया -२
जोगन हो गई मैं बिन सँवरिया
हाथों में मेरे मेहंदी रची थी
मेहंदी में मेरे अँसुवन की लड़ी थी
सय्याँ निकस गये मैं ना लड़ी थी -२
आऽ
छोड़ पिया घर नैहर जाऊँ -२
वंदे हरि अब सीश झुकाऊँ
कर सिंगार मैं दुल्हन बनी थी
ऐसी दुल्हन से कुँवारी भली थी
सय्याँ निकस गये मैं ना लड़ी थी -२
