Browse songs by

ra.ng\-ra.ng mere ra.ng\-ra.ng me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रंग-रंग मेरे रंग-रंग में रंग जायेगी तू रंग
संग-सन्ग मेरे संग-संग में संग आयेगी संग

रंग संग मेरा मिल जायेगा, अंग-अन्ग तेरा खिल जायेगा
रंग संग मेरा मिल जायेगा, अंग-अंग तेरा खिल जायेगा

अलिश: रंगों में है
इश्क़-प्यार
सोनु: आँखों में है
मस्त बहार
अलिश: बाँहों में है
पहला यार
सोनु: लम्हों में है
इन्तज़ार
अलिश: ( होँठों पे है इक पुकार
दिल में है दर्द-ए-इज़हार ) - २
सोनु: रंग-रंग मेरे रंग-रंग में ...

सोनु: गोरा सा बदन शर्माये
अलिश: गोरा सा ये अंग खिल जाये
सोनु: मस्ती भरा मन मुस्काये
अलिश: हँसते-हँसते हम खो जायें
सोनु: ( यादों को हम सम्हालें,
वादों को हम न भोओलें ) - २
अलिश: रंग-रंग मेरे रंग-रंग में ...

सोनु: रंग-रंग मेरे रंग-रंग में ...
संग-संग मेरे ...
अलिश: रंग संग मेरा मिल जायेगा ...
सोनु: रंग संग मेरा मिल जायेगा
बोथ: रंग-रंग मेरे रंग-रंग में

Comments/Credits:

			 % Transliterator: V S Rawat, 27/01/2004
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image