ra.ng laal piilaa niilaa haraa ... o merii pahale hii ta.ng thii cholii
- Movie: Sautan
- Singer(s): Kishore Kumar, Anuradha Paudwal
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Saawan Kumar
- Actors/Actresses: Padmini Kolhapure, Rajesh Khanna, Tina Munim
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रंग लाल पीला नीला हरा नीला
ओ मेरी पहले ही तंग थी चोली
ऊपर से आ गई बैरन होली
ज़ुल्म तूने कर डाला प्यार में रंग डाला
मैं तो शरम से पानी पानी हो ली
हो तुझको सिलवा दूंगा नई चोली
के अब तू सोलह बरस की हो ली
ज़ुल्म तूने कर डाला प्यार में रंग डाला
ओ हो बिना बन्दूक चल गई गोली
मेरी पहले ही ...
रंगीला रंगीला मौसम रंगीला मौसम आया
तेरे मेरे प्यार के चर्चे होने लगे हैं गली गली
दुनिया वाले करने लगे हैं बातें अब तो जली जली
ओ हो ज़ुल्म तूने कर डाला ...
साजन अब तो तुम बिन हमसे रहा न जाएगा
जळी ही दीवाना तेरा डोली लेकर आएगा
ज़ुल्म तूने कर डाला ...
