Browse songs by

ra.ng dil kii dha.Dakan bhii laatii to hogii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रंग दिल की धड़कन भी लाती तो होगी
याद मेरी उनको भी आती तो होगी
रंग दिल की धड़कन ...

ओ ( प्यार की ख़ुश्बू कहाँ आती थी कलियों से
हो के आई है हवा भी उनकी गलियों से ) -२
छू के उनके दामन को आती तो होगी
रंग दिल की धड़कन ...

ओ ये बहारें ये समाँ सब उसके दम से है
वो पिया कुछ-कुछ ख़फ़ा रहता जो हमसे है
जान कुछ-कुछ उसकी भी जाती तो होगी
रंग दिल की धड़कन ...

( जा री ऐ तितली नगरिया पी की तू जाना
हो भला तेरा ख़बर कुछ उनकी ले आना ) -२
तू वहाँ पे वैसे भी जाती तो होगी
रंग दिल की धड़कन ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Abhay Phadnis
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image