Browse songs by

ra.ng\-bira.ngii duniyaa ... prem nagariyaa kii tum bhii Dagariyaa chalo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उ : रंग-बिरंगी दुनिया सारी भात-भात के लोग
मिल के बिछड़ना बिछड़ के मिलना सारा है संजोग

देखे जो ऐसे तमाशे हो ओ
फूटे हैं दिल में बताशे हो ओ

( दुनिया के सौ रूप सारे निराले -२
बैठो न तुम ऐसे मन को सम्भाले
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
हम तो चले संग तुम भी गुजरिया चलो ) -२
तम धूरक धूरक नम नम नम तम धूरक धूरक नमम मम -२

रुत ने चुनरिया जो लहराई तो लहरा गए रास्ते
अ : रुत ने चुनरिया जो लहराई तो लहरा गए रास्ते
उ : हर मोड़ पर है कहानी कोई तेरे-मेरे वास्ते
अ : राहें गाएँ
दिशाएं गूँजती हैं और गुनगुनाती हैं
हवाएँ जो चलें हमसे ये कहते जाती हैं
राही गुम हो कहाँ आओ-आओ यहाँ
अ : प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
उ : हम तो चले संग तुम भी गुजरिया चलो

दुनिया के सौ रूप सारे निराले -२
बैठो न तुम ऐसे मन को सम्भाले
अ : प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
उ : हम तो चले संग तुम भी गुजरिया चलो
तम धूरक धूरक नम नम नम तम धूरक धूरक नमम मम -२

को : हो हो ओ -४
उ : ओ माधो जएत कहाँ हो
को : ओ माधो कहाँ जात हो
हमरी दुल्हनिया जहाँ हो

उ : परबत से जा के बदरिया मिली कलियों से भँवरे मिले
अ : परबत से जा के बदरिया मिली कलियों से भँवरे मिले
उ : इठलाती बलखाती नदिया चली सागर से मिलने गले
हौले
अ : हौले
मिलन के गीत जो लहरों में घुल के बहते हैं
उ : ओ मीठी बोलियों में सारे पंछी कहते हैं
रुत मिलन की है जो कह रही है सुनो
प्रेम नगरिया की डगरिया चलो
हम तो चले संग तुम भी गुजरिया चलो

अ : दुनिया के सौ रूप सारे निराले
बैठो न तुम ऐसे मन को सम्भाले
उ : प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
हम तो चले संग तुम भी गुजरिया चलो
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
अ : तम धूरक धूरक नम नम नम तम धूरक धूरक नमम मम
उ : तम धूरक धूरक नम नम नम तम धूरक धूरक नमम मम
दो : तम धूरक धूरक नम नम नम तम धूरक धूरक नमम मम -२

Comments/Credits:

			 % Producer: Dreamz Unlimited, UTV Motion Pictures, Director: Aziz Mirza
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3373 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-, CD: 112053 CDF, Cost: Rs 125/-
% Site: www.chaltechalte.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image