ramayyaa raam ramayyaa ... o mere kishan kanhayyaa
- Movie: Kaise Kahoon Ke... Pyaar Hai
- Singer(s): Sukhwinder Singh
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Dharmendra, Amit Hingorani, Sharbani Mukherji
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

को : ( रमैया राम रमैया
रमैया किशन कन्हैया ) -२
सु : ( ओ मेरे किशन कन्हैया
ओ मेरे राम रमैया ) -२
फँसी है भव-सागर के बीच में आ के ( इस जीवन की नैया ) -२
( लगा दे पार खेवैया
ओ मेरे किशन कन्हैया ) -२
को : ( रमैया राम रमैया
रमैया किशन कन्हैया ) -२
सु : ओ सतकर्मों के पथ पे चलें हम दुष्कर्मों से हमको बचाना
मोह-माया में भटक ना जाएँ हमको सीधी राह दिखाना
( ये जग है भूल-भुलैया
एक तू राह दिखैया ) -२
फँसी है भव-सागर के बीच में आ के ( इस जीवन की नैया ) -२
( लगा दे पार खेवैया
ओ मेरे किशन कन्हैया ) -२
को : ( रमैया राम रमैया
रमैया किशन कन्हैया ) -२
सु : ओ गिरधारी मदन-मुरारी सब तेरे ही दर पे आते
कोई खाली हाथ गया ना सारे झोली भर के जाते
( ग्वालों संग गाय-चरैया
सुनो बलराम कन्हैया ) -२
फँसी है भव-सागर के बीच में आ के ( इस जीवन की नैया ) -२
( लगा दे पार खेवैया
ओ मेरे किशन कन्हैया ) -२
को : ( रमैया राम रमैया
रमैया किशन कन्हैया ) -२
सु : ओ सबके दाता भाग्य विधाता तूने सबकी बिगड़ी बनाई
जिसने तुझको दिल से पुकारा तूने सुनी है उसकी दुहाई
( मेरी भी सुन ले दुहैया
ओ मेरे रास-रचैया ) -२
फँसी है भव-सागर के बीच में आ के ( इस जीवन की नैया ) -२
( लगा दे पार खेवैया
ओ मेरे किशन कन्हैया ) -२
को : ( रमैया राम रमैया
कन्हैया किशन कन्हैया ) -१२
Comments/Credits:
% Producer: Kapleshwar Pictures, Arjun Hingorani, Director: Anil Kumar Sharma % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Soprano 40459, Cost: Rs 50/-, CD:
