Browse songs by

rahe suhaagan tuu sadaa ... mai.n tujhape qurbaaan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रहे सुहागन तू सदा युग युग रहे सुहाग
खुशियों से आँगन तेरा सदा रहे आबाद
कानों में झुमका अरे कानों में झुमका
माथे पे बिंदिया
मेहंदी वाले हाथ हरदम तेरे साथ

मैं तुझपे कुर्बान तेरा भला करे भगवान
तेरा भला करे ...

बड़ा कठिन है दिल का रिश्ता
इस रिश्ते की बात निराली ओ
कहाँ मिलेगा ऐसा सजना
तू है कितनी किस्मत वाली
दिन हों होली रात दीवाली
अब तो बन गई बात
चाबी लगी वो हाथ
तू बनी धनवान
तेरा भला करे ...

मैं दीवाना अपनी शमा का
शमा से मेरा इश्क़ पुराना अरे
आग से बचके आया है जो
ये अलबेला परवाना
कोई मेरे दिल से पूछे
हर लम्हा हर आस दुआ करे नादान
आए ना कोई तूफ़ान
तेरा भला करे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image