rahate ho ab to har gha.Dii merii nazar ke saamane
- Movie: Toote Tare
- Singer(s): Geeta Dutt, Mukesh
- Music Director: Nashad
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Murad, Kanhaiyalal, Mridula, Shamim, Sheikh Mukhtar
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

गी : रहते हो अब तो हर घड़ी मेरी नज़र के सामने
( मेरी नज़र के ) -२ सामने
मु : आँखों से दिल में आ गए दिल से नज़र के सामने
( दिल से नज़र के ) -२ सामने
दो : रहते हो अब तो ...
मु : फूलों में हँस रहे हो क्या
गी : ख़ुश्बू में बस रहे हो क्या -२
मु : आँखें बिछा रहे हैं हम
गी : आओ नज़र के सामने
मु : आओ नज़र के
दो : आओ नज़र के सामने
रहते हो अब तो ...
मु : आईने में चिराग़ में
गी : तारों में महताब में
मु : किस-किस तरह से आए हो
गी : मेरी नज़र के सामने
मु : मेरी नज़र के सामने
दो : मेरी नज़र के सामने
रहते हो अब तो ...
गी : नज़रों में मेरी आईना
मु : आईने पे नज़र मेरी
गी : दोनों नज़र से दूर-दूर
दो : दोनों नज़र से दूर-दूर
दोनों नज़र के सामने -३
रहते हो अब तो ...
