Browse songs by

rahane do gile shikave ... kahane do

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : ( रहने दो ) -३ गिले शिकवे छोड़ो भी तकरार की बातें -२
जब तक फ़ुरसत दे ये ज़माना क्यों ना करें हम प्यार की बातें

आ : ( कहने दो ) -३ मुझे कहने दो
एक तो देर से घर को आना उस पर झूठा प्यार जताना
देखो अब ना चलेगा -२

र : एक तो हम कुछ देर से आएँ उस पर भी आराम ना पाएँ
दिल ना जलेगा बोलो दिल ना जलेगा
आ : जाओ-जाओ बहलाते हो क्यों हमें बातों से
कहने दो ...
र : रहने दो ...

आ : चोरी आना चोरी जाना अपनों से ही राज़ छुपाना
बोलो दिल ना जलेगा बोलो
र : माना कि मतवाला हूँ मैं
फिर भी तेरा रखवाला हूँ मैं
ये तो चलेगा बोलो ये तो चलेगा
आ : तौबा-तौबा छा जाते हो ऐसी-वैसी बातों से
कहने दो ...
र : रहने दो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image