rah\-rah ke teraa dhyaan rulaataa hai kyaa karuu.N
- Movie: Gajre
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: G S Nepali
- Actors/Actresses: Motilal, Suraiyya, Geeta Nizami
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रह-रह के तेरा ध्यान रुलाता है क्या करूँ
हर सू गर मुझको तू नज़र आता है क्या करूँ
रह-रह के तेरा ध्यान
तेरी समझ में भी नहीं आता है मेरा हाल -२
मेरी ज़बाँ पे भी नहीं आता है क्या करूँ -२
रह-रह के तेरा ध्यान
( ये मुझको क्या हुआ है मुझे ख़ुद ख़बर नहीं
मुझे ख़ुद ख़बर नहीं ) -२
हर वक़्त कोई याद ही आता है क्या करूँ -२
रह-रह के तेरा ध्यान
हैराँ हूँ जब भी आँख से आँसू टपकता है -२
दिल की लगी को और बढ़ाता है क्या करूँ -२
रह-रह के तेरा ध्यान
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
