rah\-e\-ishq kii intehaa.N chaahataa huu.N
- Movie: Kalaam-E-Mohabbat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Allahuddin Khan
- Lyricist: Sant Darshan Singh Ji Maharaj
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रह-ए-इश्क़ की इन्तेहाँ चाहता हूँ
जुनूँ सा कोई रहनुमा चाहता हूँ
जो इरफ़ान की ज़िंदगी को बढ़ा दे
मैं वो वादा-ए-जाँ-फ़िज़ा चाहता हूँ
मिटा कर मुझे आप में जज़्ब कर ले
बक़ा के लिये मैं फ़ना चाहता हूँ
बयाँ हाल-ए-दिल मैं करूँ क्यूँ ज़बाँ से
ख़ुदा जानता है मैं क्या चाहता हूँ
मेरे चारागर मैं हूँ बीमार तेरा
तेरे हाथ से ही शिफ़ा चाहता हूँ
