Browse songs by

rabbaa ... mujhe rab se pyaar thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रब्बा ओय रब्बा रब्बा
मुझे रब से प्यार था रब से प्यार है रब से प्यार रहेगा
लेकिन दिलबर बनके लहू मेरी रग रग में बहेगा
रब रब रब ज़ुबान बोले
पर महबूब के नाम पे दिल क्यूँ डोले
अरे ओय ओय ओय ओय रब रब रब ज़ुबान ...
मुझे रब से ...
माफ़ करे माफ़ करे रब रब रब रब रब माफ़ करे

आजा सांवरिया रस्ते पे नैन हैं
सह के बिछोड़ा हाय कितने बेचैन हैं
दर्द-ए-मोहब्बत दर्द-ए-जुदाई
साया भी साथ ना दे ऐसी है तन्हाई
मेरा ख्वाब है वो अरमान है वो
मेरी धड़कन है मेरी जान है वो
मुझे इंतज़ार था इंतज़ार है इंतज़ार रहेगा
मुझे रब से ...

आवारगी का आलम ना पूछो
जिंदड़ी बेहाल कैसे ज़िंदा हम ना पूछो
सदियों युगों को इक पल में जी लें
कोई ज़हर जो दे दे हम हँस के पी लें
सजदा जो करूँ वो याद आए
हर लम्हे पे फ़रियाद आए
जो इश्क़ की गलियों से गुज़रा वो सौ सौ बार कहेगा
मुझे रब से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image