Browse songs by

rab ruuThe ruuThe jag chhuuTe chhuuTe

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रब रूठे रूठे जग छूटे छूटे दिल तोड़ना तो गुनाह है
अब रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना दिल तुम पे आने लगा है
रब रूठे ...

प्यार करने वालों को दुश्मन है सारा ज़माना
चाहत में तो जेल भी खेल है बेड़ी भी पड़ जाए परवाह नहीं
आशिक़ तेरा तुझे पाने की खातिर फांसी भी चढ़ जाए परवाह नहीं
सर फूटे फूटे दम टूटे टूटे वादा कहां टूटता है
अब रूठे तो रूठे ...

I love you. My love is you.
हो ऐसे नहीं बोलो हमें in name of God
jesusकी खा के कसम बोलता है
क्या तुम हमें अपना wifeकरेगा

करेगा हम तुम eveको अपना wifeकरेगा
jesusकी खा के कसम बोलता है
loveतुमको हम सारा lifeकरेगा
सर फूटे फूटे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image