rab ruuThe ruuThe jag chhuuTe chhuuTe
- Movie: Jeenaa Teri Gali Mein
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Shabbir Kumar
- Music Director: Babul Bose
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri
- Actors/Actresses: Kavita Kapoor, Suraj, Amrita Nangia, Girija Shankar, Vijay Kashyap
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रब रूठे रूठे जग छूटे छूटे दिल तोड़ना तो गुनाह है
अब रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना दिल तुम पे आने लगा है
रब रूठे ...
प्यार करने वालों को दुश्मन है सारा ज़माना
चाहत में तो जेल भी खेल है बेड़ी भी पड़ जाए परवाह नहीं
आशिक़ तेरा तुझे पाने की खातिर फांसी भी चढ़ जाए परवाह नहीं
सर फूटे फूटे दम टूटे टूटे वादा कहां टूटता है
अब रूठे तो रूठे ...
I love you. My love is you.
हो ऐसे नहीं बोलो हमें in name of God
jesusकी खा के कसम बोलता है
क्या तुम हमें अपना wifeकरेगा
करेगा हम तुम eveको अपना wifeकरेगा
jesusकी खा के कसम बोलता है
loveतुमको हम सारा lifeकरेगा
सर फूटे फूटे ...