rab mere araj sun merii
- Movie: Aag
- Singer(s): Mukesh, Shailesh
- Music Director: Ram Ganguly
- Lyricist: Saraswati Kumar 'Deepak'
- Actors/Actresses: Premnath, Nargis, Raj Kapoor, Kamini Kaushal, Nigar, Kamal Kapoor
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु : रब मेरे अरज सुन मेरी शरण अब तेरी
जिस दिन से गया दिल मेरा दुखों ने घेरा
दो : रब मेरे अरज सुन ...
मु : क्यों रूठ रहे करतार मेरी सरकार ( बताते जाओ ) -२
क्या हमसे हो गई भूल ( हमें बतलाओ ) -२
पड़ूँ न पैया न हो नाराज़ मेरे सरताज ये दिल अब तेरा
जिस दिन से गया ...
को : रब मेरे अरज सुन ...
शै : पड़ी दिल की दुनिया सूनी इधर भी देखो ( इधर भी आओ ) -२
सब खड़े हुए बेहाल ज़रा मुसकाओ न अब तरसाओ
लगा ऐसे नज़र का तीर कलेजा चीर गया जो मेरा
जिस दिन से गया ...
मु : मेरी सुनते जाओ बात ( तुम्हारे जोड़ रहा हूँ मैं हाथ ) -२
क्यों मुझसे जाते दूर मेरे ओ नूर ( निभा दो साथ ) -२
ज़रा बैठो हँसो-मुस्काओ हमें बहलाओ बसा दो डेरा
जिस दिन से गया ...
को : हाय रब मेरे अरज सुन ...