rab ke saamane ... ikaraar karataa huu.N
- Movie: Qahar/ The Ultimate Calamity
- Singer(s): Sadhana Sargam, Vinod Rathod
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Sunny, Sonali, Rambha, Arman Kohli, Deepti Bhatnagar
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रब के सामने सब के सामने इकरार करता हूँ
जान से बढ़कर मेरी जां तुझे प्यार करता हूँ
रब के सामने सब के सामने इकरार करती हूँ
जान से बढ़कर मेरी जां तुझे प्यार करती हूँ
इस हाँ ना के बीच कहीं अटका हुआ था दिल मेरा
शर्म के मारे मैं चुप थी जीना था मुश्किल मेरा
लाज शरम की ये रेखा मैं पार करता हूँ
रब के सामने ...
आज खुशी के मारे मैं दीवानी ना हो जाऊं
बिखरा के अपनी ज़ुल्फ़ें मैं साये में सो जाऊं
जा तेरी मर्जी मैं कब इंकार करती हूँ
रब के सामने ...
