Browse songs by

rab ke saamane ... ikaraar karataa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रब के सामने सब के सामने इकरार करता हूँ
जान से बढ़कर मेरी जां तुझे प्यार करता हूँ

रब के सामने सब के सामने इकरार करती हूँ
जान से बढ़कर मेरी जां तुझे प्यार करती हूँ

इस हाँ ना के बीच कहीं अटका हुआ था दिल मेरा
शर्म के मारे मैं चुप थी जीना था मुश्किल मेरा
लाज शरम की ये रेखा मैं पार करता हूँ
रब के सामने ...

आज खुशी के मारे मैं दीवानी ना हो जाऊं
बिखरा के अपनी ज़ुल्फ़ें मैं साये में सो जाऊं
जा तेरी मर्जी मैं कब इंकार करती हूँ
रब के सामने ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image