raaz siine me.n mohabbat kaa chhupaa_e rakhanaa
- Movie: Hum Hain Rahi Pyar Ke
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Talat Mehmood
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Jaan Nisar Akhtar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : राज़ सीने में मोहब्बत का छुपाए रखना राज़ सीने में
त : शमा जो दिल में जलाई है जलाए रखना शमा जो दिल में
ल : दिल के जज़्बात निग़ाहों में खिंचे आते हैं -२
त : कितना दुश्वार है नज़रों को झुकाए रखना कितना दुश्वार है
त : आज तो हुस्न का जी भर के नज़ारा कर लें -२
ज़ुल्फ़ अपनी ज़रा चेहरे से हटाए रखना ज़ुल्फ़ अपनी ज़रा
ल : दिल धड़कता है नज़र यूँ न मिलाओ हमसे -२
प्यार को प्यार के आदाब सिखाए रखना प्यार को प्यार के
त : सामने तुम हो तो क्यों होश रहे दुनिया का -२
क्या क़यामत है ये दामन को बचाए रखना क्या क़यामत है
ल : राज़ सीने में ...
