raato.n ko raato.n ko nii.nd nahii aatii hai
- Movie: Ittefaq
- Singer(s): Abhijeet, Poornima
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Anupama Verma, Pooja Batra
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रातों को रातों को नींद नही आती है
शाम सवेरे तेरी याद सताती है
जब मेरी आँखों से दूर तू जाती है
सच कहता हूँ मेरी जान चली जाती है
रातों को रातों को ...
जब मेरी आँखों से दूर तू जाता है
सच कहता हूँ ...
मैमे प्यार किया है इकरार किया है
इंतज़ार किया है ऐतबार किया है
तेरे ख्यालों में जानम अब तो जीती मरती हूँ
तेरे नाम को लेके साजन पल पल आहें भरती हूँ
कैसे समझाऊं मैं तू मेरी जान-ए-जां
ख्वाबों में आ के मुझे रोज़ तड़पाती है
रातों को रातों को ...
ओ ज़रा थाम दिलबर मुझे होश नहीं है
है ये प्यार का नशा मेरा दोष नहीं है
कोई नहीं है राहों में दूर तलक तन्हाई है
बड़े दिनों के बाद सनम घड़ी मिलन की आई है
साँसों से जो तेरी खुश्बू लहराती है
वो मेरी साँसों को आके महकाती है
रातों को रातों को ...