Browse songs by

raate.n guzaar dii hai.n taaro.n kii roshanii me.n - - Talat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रातें गुज़ार दी हैं तारों की रोशनी में
अफ़साने सुन चुका हूँ अपनी ही ख़ामोशी में

लरज़िश सी हो रही है आलम की कुल-फ़िज़ा में
रोता है कोई बेकस शायद के बेकसी में

मैं महव-ए-बन्दगी हूँ वो मायल-ए-तग़ाफ़ुल
कुछ लुत्फ़ आ रहा है इस तर्ज़-ए-दिलबरी में

उकता गया है आलम अफ़साना सुनते-सुनते
आँखें झपक रहे हैं तारे भी ख़ामोशी में

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image