Browse songs by

raate.n ga_ii.n baate.n ga_ii.n ... aur tujhase kuchh ho naa ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रातें गईं बातें गईं जो भी हुआ भूल जा
अब तू नए परिवेश में दुनिया नई फिर बसा
सूरज नया निकले अगर आसान हो उसका सफ़र
काटे तेरी वारिस जिसे वो फ़सलें बो सकता है
और तुझसे कुछ हो ना हो ये तुझसे हो सकता है
हम्बा लिला हम्बा लिलो हम्बा लिले
चुकुमा तुकुमा तुकुमा चुकुमा चुकुमा चिले
आज हम हैं कल हम नहीं कल कुछ भी खो सकता है
प्यार दे प्यार ले ये एक दौलत है तू सबको दे सकता है
और तुझसे कुछ हो ...

सच कह रहा है ऐ बेखबर कर ले मेरा ऐतबार
ये ज़िंदगी नेमत ख़ुदा की मिलती है बस एक बार
यूं ही इसे खोना नहीं फिर बाद में रोना नहीं
साँसें तेरी हैं इक लड़ी इनको पिरो सकता है
और तुझसे कुछ हो ...

बंगलोंं में है महलों में है पर नींद आती नहीं
दौलत का इक सागर मिला पर प्यास जाती नहीं
भूखा है जो बदनाम है संतोष में आराम है
गर चैन हो दिल में तेरे धरती पे सो सकता है
और तुझसे कुछ हो ...

ये आदमी उस आदमी जैसा नहीं है तो क्या
अरे कुछ करने की ताक़त तो है पैसा नहीं है तो क्या
जिसने कहा सच ही कहा ये वक़्त ना इक सा रहा
किस्मत कहे मेहनत से तू हर दाग धो सकता है
और तुझसे कुछ हो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image