Browse songs by

raat ra.ngiilii gaa_e re mose rahaa na jaa_e re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रात रंगीली गाए रे मोसे रहा न जाए रे
मैं का करूँ कासे कहूँ मोरे साजना

मेरे दिल को आए चैन हो आ पिया आ जाना
मैं का करूँ कासे कहूँ मेरे राजा
रात रंगीली गाए रे ...

मेरा दिल क्यों धड़के बार बार मोहे क्या पता
मेरे दिल की जाने कौन बात तू ही बता
मैं का करूँ कासे कहूँ म्रे सजना
रात रंगीली गाए रे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image