raat\-raat bhar jaag\-jaag kar intazaar karate hai.n
- Movie: Pyar Ka Sagar
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Asad Bhopali
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रात-रात भर जाग-जाग कर इन्तज़ार करते हैं
हम तुमसे प्यार करते हैं
जब-जब बादल चाँद से खेले आँख-मिचौली
जब-जब भँवरा फूल से बोले प्यार की बोली
उस घड़ी सनम तुमको याद हम बार-बार करते हैं
हम तुमसे प्यार ...
तुमको करके दूर हम आज हैं ख़ुद पछताते
नैन बिछे हैं राह में काश के तुम आ जाते
जब से तुम गए हमको ग़म नए बेक़रार करते हैं
हम तुमसे प्यार ...