raat ko jii haay raat ko jii chamake.n taare.n
- Movie: Aag
- Singer(s): Mukesh, Shamshad Begum
- Music Director: Ram Ganguly
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Premnath, Nargis, Raj Kapoor, Kamini Kaushal, Nigar, Kamal Kapoor
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
श : रात को जी हाय रात को जी चमकें तारें
देख बलम मोहे अँखियाँ मारे जी मैं मर गई रामा
मु : रात को जी हाय रात को जी चमकें तारें
पहलू में दिल मेरा पाँव पसारे जी मैं का करूँ रामा
श : रात को जी हाय रात को जी बोले पपिहरा
देख बलम मोरा डोले जियरा जी मैं मर गई रामा
मु : रात को जी हाय रात को जी बोले पपिहरा
भेद खोले तेरा-मेरा मेरा-तेरा जी मैं का करूँ रामा
श : रात को जी हाय रात को जी चमके चन्दा
जैसे बलम तेरे प्यार का फन्दा जी मैं मर गई रामा
मु : रात को ही हाय रात को जी चमके चन्दा
तेरे बिन पाए नहीं चैन यह बन्दा जी मैं का करूँ रामा
श : रात को जी हाय रात को जी उड़ते बादल
देख बलम मोरा छोड़ दे आँचल जी मैं मर गई रामा
मु : रात को ही हाय रात को जी उड़ते बादल
साथ हमारे गोरी चलो-चलो जी मैं का करूँ रामा